जीबीपी सेंट्रल टाउन में सजी मां की चौकी, सुंदर भजनों से पूरा माहौल भक्ति रस में डूबा

नवरात्र के अवसर पर रियल एस्टेट डिवेलपर्स जीबीपी गु्रप ने नगला रोड स्थित अपने प्रोजेक्ट जीबीपी सेंट्रल टाउन में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा से पहले माता रानी की भव्य चौकी लगाई गई। इस दौरान सुंदर भजनों ने पूरे माहौल को भक्ति रस में डूबो दिया। वहीं, जीबीपी के कर्मचारियों की देखरेख में पूजा संपन्न हुई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

आगे बता दें कि जीबीपी गु्रप धार्मिक आयोजनों में हमेशा से बढ-चढ़ कर हिस्सा लेता है। उसी कड़ी में अपने चल रहे प्रोजेक्ट सेंट्रल टाउन में जिसमें रेजिडेंशियल, प्लॉट व कामर्शियल शामिल है। इस प्रोजेक्ट में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कोरोना  काल को देखते हुए लोगों ने सामाजिक दूरी के साथ मास्कए सेनेटाइजर का प्रयोग किया। रमन गुप्ता, डायरेक्टर, ब्रांडिंग व कंस्ट्रक्शन, जीबीपी गु्रप ने कहा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर लोगों के कल्याण के लिए पूजा अर्चना की गई। गु्रप हमेशा से धार्मिक आयोजन करके लोगों में आपसी भाईचारा और आस्था का संदेश देता है।