हर तिमाही जिला कौशल विकास एजेंसी की बैठक अनिवार्य

हरियाणा कौशल विकास मिशन पंचकूला, हरियाणा द्वारा प्रदेश के 22 जिलों के सभी उपायुक्तों के साथ जिला कौशल विकास एजेंसीज से संबंधित पहली बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा कौशल विकास मिशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह आईएएस ने की। बैठक के दौरान आईएएस देवेंद्र सिंह ने जिला कौशल विकास एजेंसीज के जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें मुख्य तौर पर एजेंसी को हर तिमाही में एक मीटिंग करना अनिवार्य है।

एजेंसी के माध्यम से ही सही व जरूरतमंद युवाओं को चयनित किया जाएगा। एजेंसी के लिए हर माह एक रोजगार मेला करवाना अनिवार्य है। एजेंसी के प्रत्येक मेंबर को जिला में चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों की दो बार निरीक्षण करना अनिवार्य है। हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक राज नेहरू ने इस दौरान उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2015 में हरियाणा कौशल विकास मिशन का गठन किया गया। बैठक में मुख्य कौशल अधिकारी डा. दीपक शर्मा एवं संयुक्त निदेशक अंबिका पटियाल भी मौजूद रहे।