एचपीयू के सभी विभागों को जल्द मिलेंगे आचार्य

हिमाचल प्रदेश विवि के सभी विभागों में अब जल्द आचार्यों के खाली पद भरे जाएंगे। विवि प्रशासन ने प्रोफेसर के पद भरने के लिए स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है।  विश्वविद्यालय में निकट भविष्य में अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा रसायन विषयों में सहायक आचार्य, सह-आचार्य और आचार्यों के पदों के लिए साक्षात्कार शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी प्रभारी, भर्ती शाखा समिति आचार्य अरविंद कालिया ने दी। आचार्य अरविंद कालिया ने बताया कि जनवरी में विज्ञापित किए गए इन पदों के लिए छंटनी समिति प्रत्येक उम्मीदवार के अंक देकर दो/तीन दिनों के भीतर उसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल देगा।

 उन्होंने बताया कि प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार अपने अंक वेबसाइट पर देख सकेंगे तथा 28, 29 एवं 30 अक्तूबर को किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय अवधि में निजी रूप से भर्ती शाखा में आकर अपने अंकों से संबंधित पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूरभाष, ई-मेल, व्हाट्सऐप के माध्यम से किसी के साथ कोई बातचीत नहीं होगी, न ही किसी के सवाल का कोई हल किया जाएगा।