इम्युनिटी बढ़ाने को पिएं अमौर न्यूट्रीशियन काढ़ा

कोरोना से बचने के लिए काढ़ा सबसे लाभप्रद है। इसी के चलते एक स्पेशल काढ़ा पाउडर अमौर न्यूट्रीशियन द्वारा तैयार किया गया, जिसमें काढ़ा पानी में उबालकर पिएंगे, तो इम्युनिटी बढ़ेगी। अमौर न्यूट्रीशियन की डायरेक्टर वृंदा गर्ग ने बताया कि अमौर काढ़ा एक आयुर्वेदिक काढ़ा है। सांस की बीमारी से बचने विटामिन सी का बहुत अधिक महत्त्व है। विटामिन सी में डी थ्री और जिंक का मिश्रण मिलाया गया है।

वृंदा गर्ग ने बताया कि युवाओं में अपनी फिटनेस के लिए काफी जागरूकता है, लेकिन जिम करते समय वह सही खान पान और प्रोटीन न लेने की वजह से उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाता है।  अमौर न्यूट्रीशियन पूरे भारत ही नहीं, विदेशों में भी युवाओं के लिए सार्थक सिद्ध होगा। अमौर न्यूट्रीशियन उन्होंने युवाओं के लिए तैयार किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के जीएमपी ने भी अमौर न्यूट्रीशियन को मान्यता दी है। इसमें पूरी तरह ट्रांसपेसी और जबावदेही तय की गई है। रेगुलर डाइट और प्रोटीन लेने से शरीर सही तरीके से काम करता है। आज युवाओं का वेलनेंस की ओर विशेष ध्यान है।