मंडी में शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई भी दिव्यांग, मिलेगी हर सुविधा और स्कीम का लाभ

मंडी — जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बलवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक हुई। बैठक में बलवीर भारद्वाज ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया है कि जिला भर में प्री नर्सरी से बारहवीं तक के दिव्यांग छात्रों की पहचान की जाए। जिला भर के दिव्यांगों के लिए प्रयास किए जाएंगे कि एक्ट-2016 के तहत जिला में कोई भी दिव्यांग शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने समग्र शिक्षा द्वारा प्रतिभागियों से आग्रह किया कि सर्वे में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और कोई भी दिव्यांग हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों से वंचित न रह सके।