पिंजौर-कालका रेलवे  पुल पर सीएम की मुहर

पिछले करीब दो वर्षो से पिंजौर-कालका रेलवे फाटक के आरयूबी को लेकर आखिर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को उस सर्वे पर फाइनल मोहर लगा दी, जिसके लिए पिंजौर-कालका वेलफेयर एसोसिएशन, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन पिंजौर व दुकानदार गत माह से पीडब्ल्यूडी के विरोध में लगातार 20 दिन तक धरने पर बैठकर सैकंड़ो दुकानों के बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थेए यह सब कुछ एसोसिएशसन व दुकानदार के संघर्ष और प्रदेश में जनता की हितैशी वाली सरकार के होने से ही संभव हो पाया है यह बात सोमवार को पिंजौर.कालका वैल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन संतराम शर्मा ने पिंजौर वाईट हाऊस में हरियाणा के मुयमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कही उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन आरयुबी से प्रभावित हो रही सैकंड़ो दुकानों को बचाने के लिए दुकानदारों के साथ मिलकर करीब दो साल से संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे थे।

दुकानदारों के लिए इतना बड़ा काम प्रदेश के मुयमंत्री मनोहर लाल व उपमुयमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेश पर ही हुआ है। दो वर्ष पहले यहां पर आरओबी मंजूर हुआ था परन्तु दुकानदारों की मांग पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने इसे आरयुबी मंजूर करवाया था।