पूर्व सांसद राजन सुशांत बोले, जो काम वीरभद्र सिंह ने किया, वही अब जयराम कर रहे

सुंदरनगर — पूर्व सांसद राजन सुशांत 25 नवंबर को विजय दशमी के दिन शिमला में अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। पार्टी का नाम क्या होगा और इसमें प्रदेश के राजनीतिक धुरंधरों को शामिल किया गया है, उन्होंने इसका खुलासा करने से मना कर दिया। सुंदरनगर विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश की जनता ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम करने वाले दोनों दलों के बीच पिस चुकी है। ऐसे में लोगों की मांग के बाद ही तीसरी पार्टी के गठन की तैयारी की गई है, जो काम पहले वीरभद्र सिंह सरकार ने किया, वही अब जयराम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल से, तो हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल शासन ही लागू हो जाता तो अच्छा होता, क्योंकि हर वर्ग सरकार से दुखी है ।