रॉयल्स को सनराइजर्स के खिलाफ जीत की तलाश, शाम 7ः30 बजे से टकराएंगे वॉर्नर-स्मिथ

निर्णायक मोड़ पर खड़े राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को होने वाले मुकाबले में आईपीएल प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बनाए रखने के इरादे से उतरेंगे। राजस्थान 10 मैचों में चार जीत, छह हार और आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद नौ मैचों में तीन जीत, छह हार और छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला खासा महत्त्वपूर्ण है और जीतने वाली टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बनी रहेंगे। हारने वाली टीम के लिए आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया है और कुछ नजदीकी मुकाबले गंवाए हैं। यहां से दोनों टीमों के लिए जरूरी है कि वे अपने हर मुकाबले जीतें। यदि दोनों टीमें 14 अंकों पर भी पहंचती हैं, तो उन्हें अपना नेट रन रेट भी देखना होगा।

यदि तीन टीमें 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं, तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम ही प्लेऑफ में पहुंचेगी। राजस्थान का इस मुकाबले के लिए मनोबल ऊंचा रहेगा, क्योंकि उसने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को आसानी से सात विकेट से हराया था। राजस्थान ने अपने स्पिनरों के शानदार और कसे हुए प्रदर्शन से चेन्नई को पांच विकेट पर 125 रन का सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की थी।   दूसरी तरफ हैदराबाद ने अपना पिछले मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से आबुधाबी में सुपर ओवर में गंवाया था। कोलकाता ने पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे, जबकि हैदराबाद छह विकेट पर 163 रन बना सकी। सुपर ओवर में हैदराबाद टिक नहीं सकी और सिर्फ दो ही रन बना पाई। कोलकाता ने चार गेंदों में तीन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इस हार से काफी निराश नजर आए, क्योंकि उनके हाथ से जीत का मौका निकल गया।

राजस्थान रॉयल्सः जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा,और जोफ्रा आर्चर।

सनराइजर्स हैदराबादः डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम।