सीकमेड सेमिनार में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर मंथन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोगों पर शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एक बड़ी जनसंख्या नौकरी खोने के डर, सामाजिक दूरी और घर के भीतर बंद रहने आदि मुद्दों के कारण मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार है। ऐसी स्थिति में मेडिकल सहायता लेना आवश्यक हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए हरिओम वेलफेयर सोसायटी ने हेल्दी सोच के सहयोग से 24 अक्तूबर को ‘कोपिंग विद फिजिकल एंड मेंटल हैल्थ इन पोस्ट कोविड इरा’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

कार्यक्रम को यू-ट्यूब और फेसबुक पर लाइव टेलिकास्ट किया गया। इस दौरान अग्रणी डाक्टरों और हैल्थकेयर प्राफेशनल्स ने लोगों के समक्ष पेश मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देने के अलावा वेबिनार के द्वारा लोगों में यह भी जागरूकता फैलाई गई कि वे मानसिक स्वास्थ्य और अपने दिल का ख्याल कैसे रखें। इसमें डा. टीएस क्लेर, डा. रजत झंब, वैद्य संजीव सरना और दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप के वायस पे्रजिडेंट मार्केटिंग विपिन खरबंदा श्रोताओं को संबोधित किया।