स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को करेंगे पूरा

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को हम सभी ने मिलकर पूरा करना है। साफ-सफाई करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साफ-सफाई को विशेष महत्त्व देते थे। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हम सभी को सहयोग देकर इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जवाहर पार्क में स्वच्छता पखवाड़ा शहरी का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रही थी।

 इससे पहले राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीला राम, उपायुक्त सुजान सिंह, डीएमसी कुलधीर सिंह, एसएलटी सदस्य राजेश कुमार, ईओ अशोक कुमार आदि ने महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर राज्यमंत्री ने स्वच्छता रथ तथा विशेष सीवरेज सफाई वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक लीला राम, सुजान सिंह, कुलधीर सिंह, राजेश कुमार, कुलवंत सिंह, रविंद्र सांगवान, अशोक, रोजी, कर्णवीर, राजकुमार, पियू, तुषार ढांडा, भाग सिंह, दिलावर आदि मौजूद रहे।