वैक्सीन सप्लाई को तैयार रखें प्लान, पीएम मोदी के टीका आते ही लोगों तक पहुंचाने के निर्देश

 नई दिल्ली-कोरोना वायरस और कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर शनिवार को पीएम मोदी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर एक व्यवस्था बनानी चाहिए, ताकि जल्दी से जल्दी पूरे देश में कोरोना वैक्सीन पहुंच सके। पीएम मोदी ने जोर देकर इस बात को कहा कि टीके का डिस्ट्रीब्यूशन सुचारू रूप से होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोजन की तरह टीका वितरण की ऐसी प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया, जिसमें सरकारी और नागरिक समूहों के प्रत्येक स्तर की भागीदारी हो।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग और भारत सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। पीएम मोदी ने निर्देशित किया है कि वैश्विक समुदाय की मदद करने का प्रयास करना चाहिए और पड़ोस में अपने प्रयासों को सीमित नहीं करना चाहिए। पीएम ने कहा कि वैक्सीन वितरण प्रणाली के लिए टीके, दवाइयां और आईटी प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए पूरी दुनिया तक पहुंचना चाहिए।