विद्यापीठ शिमला का नीट परीक्षा में धमाका

 शिमला-हाल ही में नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में देश भर के छात्रों ने भाग लिया। नीट परीक्षा में हर साल की तरह इस बार भी विद्यापीठ शिमला के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यापीठ शिमला के गुलशन ने नीट एग्जाम में 661 अंक लेकर देश भर में 34वां स्थान हासिल किया है।

पूरे हिमाचल के लिए हर्ष की बात है की कई सालों के बाद हिमाचल के किसी छात्र ने पूरे भारत के 14 लाख से भी अधिक छात्रों में से टॉप 35 में जगह बनाई है। विद्यापीठ संस्थान के छात्रों ने 500 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसमें आस्था खजुरिया ने 629, देवयानी ने 619, शिवम ठाकुर ने 601, सोनिया ने 573, चिराग ठाकुर ने 570, पवन शर्मा ने 564, शिवांगी ने 563, हरीश ठाकुर ने 542, प्रियंका ने 542, वंदना शर्मा ने 541, दीपिका चंदेल ने 539, स्पर्श ने 536, आरजू ने 536, आरव सूद ने 535, देवांग शर्मा ने 532, आशना कौशल ने 530, वत्सला मेहता ने 518, वासु वर्मा व अनुभव मेहता ने 515, सौरभ गुप्ता ने 514, आक्षी चौहान व इशान शर्मा ने 512, दामिनी ने 508, विकास अत्री ने 506 अंक प्राप्त किए। इस तरह 50 से अधिक छात्रों ने सामान्य वर्ग व आरक्षित वर्ग की संभावित मैरिट सूची में स्थान पाया। निदेशक विद्यापीठ इं. रविंद्र अवस्थी व डा. रमेश शर्मा ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।