गांवों में भी देंगे शहरों जैसी राहत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बोले, बिजली-पानी का रखेंगे ख्याल

 पंचकूला-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने प्रयास किए जा रहे है ताकि ग्रामीण लोगों को बिजली, पानी, सिवरेज, सड़कें, शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाएं सुलभ हो सके। श्री गुप्ता जिला के गांव खटौली में लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित दो मंजिला सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने गांव में सती माता मंदिर तक सड़क कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जय माता युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाडि़यों को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा हलके 11 गांवों में 47 करोड़ रुपए की लागत से सिवरेज व्यवस्था डलवाई जा रही है। सिवरेज सिस्टम से गांव भी शहरों में तबदील हो जाते है ओर इसके बाद इन गांवों में षहरों की तरह अधिकतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि जितना गांवों का विकास होगाए उतना ही लोगों में समृद्धि एवं खुषहाली आएगी और लोगोंं को गांवों में भी कार्य आसानी से सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव षिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणीय बनें ताकि बच्चों को षहरों की ओर षिक्षा के लिए न जाना पड़े। इसलिए संस्कृति स्कूलों को बढावा मिला है। उन्होंने कहा कि हॉल ही जिला को 38 नए संस्कृति स्कूल विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिलें है। इनमें खटौली का स्कूल भी शामिल है। यह हमारे लिए बड़ी ही षौभाग्य की बात है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के अधिकांष गांवों में बड़े स्तर के सामुदायिक केन्द्र बनाए गए है। बरवाला व ष्यामटू के बाद खटौली में तीसरा बड़ा सामुदायिक केन्द्र बना है जिसे आस पास के ग्रामीण भी लाभ उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर विकास कार्यो को करवा कर रही है।