आबुधाबी में टकराएंगे वार्नर-मॉर्गन,  हैदराबाद बनाम कोलकाता में मुकाबला दोपहर बाद 3:30 बजे से

आबुधाबी-जीत की राह से भटकी डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और इयोन मॉर्गन के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पिछली हार को भुलाकर रविवार को वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। हैदराबाद को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता को मुंबई ने आठ विकेट से धोया था। हैदराबाद की टीम आठ मुकाबलों में तीन जीत, पांच हार के साथ छह अंक लेकर पांचवें और कोलकाता आठ मैचों में चार जीत, चार हार के साथ आठ अंक पाकर चौथे नंबर पर है।

पिछले मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को पराजित किया था। उस मुकाबले में हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही थी। वार्नर को अपने बल्लेबाजी क्रम में सुधार करने की आवश्यकता है। चेन्नई ने हैदराबाद को 168 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी थी। हैदराबाद को कोलकाता के खिलाफ मजबूत शुरुआत करनी होगी और वार्नर को भी अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती देने की जरूरत है। कोलाकाता व हैदराबाद के बीच इस सत्र में पहले भी मुकाबला हो चुका है, जहां कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से मात दी थी।