जिला में कोरोना के पांच नए मामले

जिला चंबा में रविवार को पांच लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इक्कीस लोगों को होम आइसोलेशन में चिकित्सीय निगरानी की अवधि पूर्ण होने पर छुटटी दे दी गई है। कोरोना पाजीटिव लोगों को चिंहित कोविड केयर फेसिल्टी में शिफट किया जा रहा है। इसके साथ ही अब चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 81 रह गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 200 सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु मेडिकल कालेज की आरटी- पीसीआर लैब में भेजे गए थे।

इनमें 195 सैंपल जांच में नेगटिव पाए गए हैं। पांच सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इनमें दो सैंपल पाजीटिव और 22 नेगटिव आए हैं। गुरूवार के पांच पैंडिग सैंपल में एक पाजीटिव और चार नेगटिव और शुक्त्रवार के दस सैंपलों में दो पाजीटिव और आठ नेगटिव पाए गए हैं।  रविवार को कोरोना पाजीटिव पाए गए लोगों में शहर के कसाकडा मोहल्ले की 52 वर्षीय महिला, धडोग मोहल्ले का 51 वर्षीय व्यक्ति, घोल्टी गांव का 68 वर्षीय व्यक्ति, भरमौर के खलेड की 32 वर्षीय महिला और भरमौर का 35 वर्षीय युवक शामिल है।