सिहुंता जलशक्ति आफिस सील

चार कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन ने लिया फैसला

कार्यालय संवाददाता- सिहुंता-जलशक्ति उपमंडल सिहुंता कार्यालय में चार कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिसर को आगामी दो दिनों के सील कर दिया गया है। इसके तहत कार्यालय परिसर में सोमवार व मंगलवार को लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करने का कार्य निपटाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यालय के अन्य स्टाफ  सदस्यों की भी सैंपलिंग करवाई जाएगी। अब बुधवार को कार्यालय परिसर को लोगों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा। जलशक्ति उपमंडल सिहुंता के सहायक अभियंता राजेश्वर शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। बताते चलें कि जलशक्ति उपमंडल सिहुंता के चार कर्मचारियों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

जलशक्ति उपमंडल कार्यालय में एक कनिष्ठ अभियंता, एक सुपरवाइजर और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जलशक्ति उपमंडल कार्यालय में एक साथ चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिसर को सील करने के साथ ही सेनेटाइज किया जा रहा है। जलशक्ति उपमंडल कार्यालय में आगामी दो दिनों तक लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। उधर, जलशक्ति उपमंडल सिहुंता के सहायक अभियंता राजेश्वर शर्मा ने बताया कि चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय परिसर को सील करके सोमवार को सेनेटाइज करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।