14 लड़कियों की करवाई शादी, संगत वेलफेयर सोसायटी-कलगीधर मानव सेवा ने घरेलू सामान के साथ कीं विदा

शनिवार को गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पातशाही दसवीं, पंचकूला के प्रंगड में गुरू संगत वेलफेयर सोसायटी और कलगीधर मानव सेवा मिशन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 14 जरूरतमंत लड़कियों के आन्नद कारज (विवाह) संपन्न करवाए गए। इसमें 14 बरातें बुलाई गईं और 14 ही लड़कियों को पूर्ण घरेलू सामान जैसे-डबल बैड, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन, अलमारियां आदि घरेलू सामान दिया गया। इस कार्य में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पूर्ण सहयोग रहा।

 गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर जागीर सिंह, हैड ग्रांथी सरदार जगजीत सिंह जी, कार सेवा प्रभुख बाबा सुक्खा सिंह, कलगीधर मानव सेवा मिशन के संस्थापक व जिला युथा प्रधान सिरोमणि अकाली दल डा. हरनेक सिंह हरी और चेयरर्पसन करमजीत कौर, गुरू संगत वेलफेयर सोसायटी की प्रधान बीबी बलजिंदर कौर, सरदार अमरजीत सिंह, जगतार सिंह तारा, सुरेंद्र सिंह सीटीयू, बलजीत सिंह, ककराली, प्रीतम सिंह, मलविंद्र सिंह बिल्ला कार सेवा वाले, दर्शन सिंह, अकाली दल प्रधान स. भुपिंद्र सिंह बरमी, जससिमरन हरि व गुरूद्वारा सहिब में आई सभी साद-संगत ने सभी विवाहीत जोड़ो ं को आर्शि वाद दिया।  बराती परिवारों के पांच-पांव मेंबर बुलाए गए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क पहनने पर विशेष ध्यान दिया गया। वहीं, इस मौके पर चेयरमैन पब्लिसिटी हरियाणा रॉकी मित्तल ने विवाह समारोह में पहुंचकर विवाह जोड़ों का आर्शीवाद दिया। डा. हरनेक सिंह हरि ने बताया कि गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व 30 नवंबर को हर महीने की तरह गुरू के लंगर का आयोजन किया जाएगा।