गुडि़या हेल्पलाइन 1515 पर जगाया अलख

दुफई गांव में ओपन हाउस कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों-बच्चों से सीधा संवाद

 चंबा-चाइल्डलाइन चंबा की ओर से शुक्रवार को ग्राम पंचायत जटकरी के दुफई गांव में ओपन हाउस कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों व बच्चों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन के टीम मेंबर काजू राम व काउंसलर विक्की जरयाल द्वारा बाल यौन शोषण व बाल-संरक्षण मुद्दों व कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता विषयों पर जानकारी दी।

उन्होंने चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098, गुडि़या हेल्पलाइन 1515 और कोरोना की हेल्पलाइन नंबर-1075 की सुविधा बारे भी लोगों को जागरूक किया। चाइल्डलाइन टीम ने लोगों को कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने को कहा उन्होंने विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा। इसके साथ-साथ लोगों से यह भी आह्वान किया गया कि यदि इस दौरान कोई अति निर्धन परिवार, जिसे कहीं मजदूरी न मिल रही हो या उसके परिवार हेतु खाने-पीने की समुचित व्यवस्था न हो मास्क या सेनेटाइजर की आवश्यकता हो तो इसकी सूचना भी चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी जा सकती है ताकि छानबीन के बाद ऐसे परिवारों की मदद की जा सके। कार्यक्रम में ग्रामीणों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।