चाइल्ड लाइन ने रुकवाया नाबालिग लड़की का विवाह

चाइल्डलाइन मंडी ने गुप्त सूचना के बाद धर्मपुर क्षेत्र से एक नाबालिग को रेस्क्यू किया है। नेपाली मूल की इस नाबालिग बेटी के परिजन 25 नवंबर को इसकी शादी करने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले चाइल्डलाइन को इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद चाइल्डलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई बाल विकास परियोजना अधिकारी और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से नाबालिग के निवास पर छानबीन की गई।

 छानबीन करने पर नाबालिग लड़की की उम्र 15 वर्ष पाई गई। जांच करने पर पता चला कि इसके बाद माता-पिता 25 नवंबर को इसकी शादी करने जा रहे थे, लेकिन टीम ने परिजनों को बाल विवाह निषेध कानून और बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी। समझाने के बाद लड़की के परिजनों ने माना कि वे बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक नहीं करेंगे। केंद्रीय समन्वयक चाइल्डलाइन मंडी अच्छर सिंह ने बताया कि इसके अलावा चाइल्डलाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सरकाघाट के पौंटा क्षेत्र में बांस के डंडों द्वारा खेल दिखाते हुए दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया। बातचीत करने पर बच्चों ने बताया कि वे कानपुर यूपी के रहने वाले हैं तथा आजकल जाहू के स्लम में रह रहे हैं।