सीसीटीवी कैमरों की गिनती का काम शुरू

डलहौजी के होटलों-रेस्तरां मालिकों से कैमरे लगाने का आग्रह

 डलहौजी-डलहौजी शहर के होटलों व रेस्तरां इत्यादि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की दोबारा से गिनती का कार्य पुलिस विभाग द्वारा शुरु किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरों की गिनती की जा रही है। होटल व रेस्तरां मालिकों को अपने होटलों तथा रेस्तरां के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आग्रह किया जा रहा है।

ताकि हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा सके।  गौरतलब है कि डलहौजी के होटलों, रेस्तरां व अन्य निजी भवनों में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। किस स्थान पर कितने कैमरे लगे हैं इसकी सारी सूची पुलिस विभाग के पास मौजूद है, जबकि अब पुलिस विभाग यहां लगे कैमरों की संख्या के की दोबारा से गिनती कर रही है। उधर, पुलिस थाना डलहौजी के प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि होटल व रेस्तरां इत्यादि के संचालकों ने होटलों व रेस्तरां के अंदर तो सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं, जबकि अधिक्तर होटलों व रेस्तरां के बाहर  कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में उक्त स्थानों पर कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को मामले की जांच में मुश्किल पेश आती है। लिहाजा अब शहर में लगे कैमरों की संख्या गिनने के साथ संचालकों से होटल व रेस्तरां के बाहर भी कैमरे लगाने का आग्रह किया जा रहा है।