देश में घटे सक्रिय मामले, नए मामलों में क्या है स्थिति, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली — देश में कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिनों से आई तेजी पर विराम लगा है तथा इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या बढऩे से सक्रिय मामले कम हुए हैं और इसकी दर पौने पांच प्रतिशत के करीब नीचे आ गई है। गत पांच दिन से 45 हजार से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को नये मामलों में गिरावट आई और यह संख्या 38 हजार से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37,975 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 91.77 लाख हो गया है।

इस दौरान 42,314 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे सक्रिय मामलों में 4819 की कमी आई और इसकी संख्या 4.38 लाख हो गई हैं। इसी अवधि में 480 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,218 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.78 और रिकवरी दर 93.76 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या सर्वाधिक 7216 रही, जिससे सक्रिय मामले भी सबसे ज्यादा 2883 कम हुए, हालांकि कोरोना संक्रमण से दूसरे दिन भी 121 लोग अपनी जान गंवा बैठे।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 37,329 हो गई है। यहां 8512 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 4.88 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 394 बढ़कर अब 82,915 हो गए हैं। राज्य में इस दौरान 30 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,653 हो गया है, वहीं अभी तक 16.54 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा सक्रिय मामले कम होकर 64,292 रह गए हैं, जबकि 2071 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 160 कम होकर 24,727 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,678 पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.38 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 855 की कमी होने से यह 13,394 हो गया।

राज्य में अब तक कोरोना से 6948 लोगों की मौत हुई है और 8.42 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 23,776 हो गई है तथा इस महामारी से 7582 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 4.97 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 297 की कमी आई है और यह संख्या घटकर 12,245 हो गई है तथा अभी तक 11,622 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.47 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।