एक और ऑनलाइन ठग अंदर

एटीएम अपडेट करने के बहाने ठगे थे दस लाख 62 हजार

आनी में पंजीकृत ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष जांच टीम ने एक और शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी करने वाले युवक की पहचान 20 वर्षीय कुंदन कुमार यादव निवासी बाबूपुर झारखंड के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि युवक को झारखंड के देवघर जिले से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया और छह दिन का ट्रांजिट रिमांड हासिल करके कुल्लू लाया जा रहा है। आरोपी ने एसबीआई के एक सीएसपी कर्मी के साथ मिलकर जाली अकाउंट बनाया, जो इसके खिलाफ 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है।

 आरोपी से फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए चार स्मार्टफोन, एक जाली पासबुक, एक सीआईएफ स्लिप आदि बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इससे पहले इसी केस में पुलिस टीम ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धोखाधड़ी से अपने अकाउंट में शिकायतकर्ता के पैसे ट्रांसफर कर लिए थे। इन आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल करने वाले मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स, लैपटॉप, आईडी कार्ड्स, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड आदि आर्टिकल्स भी सीज किए गए हैं।

 इस केस में आरोपियों ने आनी के एक 61 वर्षीय शिकायतकर्ता से एटीएम अपडेट करने के बहाने धोखाधड़ी से जानकारी लेकर दस लाख 62 हजार रुपए निकाल लिए थे। जांच टीम ने नवंबर में ही साइबर, ऑनलाइन फ्रॉड के केसों में आठ आरोपियों को बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया और इनसें अभी तक 125500 रुपए की राशि रिकवर की, जो शिकायतकर्ता को वापस की जा चुकी है।