लेबोरेटरी असिस्टेंट और तकनीशियन की लिखित परीक्षा को उमड़े बेरोजगार

 हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 778 की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला में ही रविवार को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर के 362 अभ्यार्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। उधर, शाम के सत्र में मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड टू पोस्ट कोड 776 की लिखित परीक्षा दो से चार बजे तक आयोजित की गई। हमीरपुर के छह परीक्षा केंद्रों और शिमला के तीन परीक्षा केंद्रों में 1285 अभ्यार्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। उधर, संडे को कम बस सेवा होने से अभ्यार्थियों को खासा परेशान होना पड़ा। अधिकतर अभ्यर्थी अपनी गाडि़यों या फिर टैक्सी के जरिए ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना महामारी को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

50 फीसदी से कम पहुंचे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात करें, तो लेबोरेटरी असिस्टेंट परीक्षा के लिए 200 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 50 फीसदी से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। लिखित परीक्षा में 93 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 107 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में रूचि नहीं दिखाई, जबकि शाम के समय मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड टू की परीक्षा के लिए स्कूल में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 200 में से 69 और 120 में से 53 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। शाम के समय भी 50 फीसदी से कम अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।