मंडी की डा. पारुल का देश भर में डंका, एनिमल न्यूट्रिशन स्ट्रीम के ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम में पाया आठवां स्थान

जिला मंडी की डा. पारुल राणा ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से आयोजित एनिमल न्यूट्रिशन स्ट्रीम के ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम में आठवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के चलते अब पारुल का चयन ऑल इंडिया सीनियर रिसर्च फैलोशिप (एनिमल न्यूट्रिशन) में पीएचडी के लिए हुआ है। उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से 12वीं पास की और वेटरनरी की स्नातक डिग्री कालेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस पालमपुर से प्राप्त की।

डा. पारुल राणा ने एनिमल न्यूट्रिशन में स्पेशलाइजेशन कर स्नातकोत्तर लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड निमल साइंस हिसार हरियाणा से पास की। वहीं, डीएवी स्कूल सुंदरनगर के प्रिंसिपल मोहित चुग ने डा. पारुल राणा को बधाई दी है। पारुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। डा. पारुल के पिता राकेश राणा श्रीराम फेब्रिक प्राइवेट लिमिटेड काशीपुर उत्तराखंड में एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट के पद पर सेवारत हैं और माता अर्पणा राणा नॉन मेडिकल टीजीटी के पद पर बग्गी स्कूल में कार्यरत हैं।