पहले वनडे में बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में शुक्रवार को दोनों टीमों के क्रिकेटर्स मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स के सम्मान में दोनों टीमें मैच से पहले एक मिनट का मौन रखेंगी और फिर सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। जोन्स का सितंबर में आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान निधन हो गया था। आस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले जोन्स आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर के कमेंट्री पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे, जब दिल का दौरा पड़ने के कारण 24 सितंबर को उनका निधन हो गया था।

 उनके सम्मान में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें दो बार श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। पहले सम्मान उन्हें शुक्रवार को भारत के खिलाफ एससीजी पर पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान दिया जाएगा, जहां मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा और दोनों देशों की टीमों के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगी। बड़ी स्क्रीन पर उनके शानदार करियर के अहम पलों को भी दिखाया जाएगा।