पांवटा से शुरू हुआ हिम सुरक्षा अभियान, उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की शुरुआत

पांवटा साहिब। 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाले हिम सुरक्षा अभियान का पांवटा साहिब में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शुभारंभ किया। इस दौरान आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और फीमेल हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर 4 बीमारियों टीबी, कोविड, लेप्रोसी और डायबीटीस हाइपरटेंशन की जांच करेंगी। अभियान के तहत जिला मे 612 टीमे घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। इस मौके पर उर्जा मंत्री ने कहा कि पहले हम अपने आप, परिवार, पड़ोस और गांव को बचाएं। शादियों मे लोगों की संख्या बढ़ी, मास्क न लगाना वायरस के फैलने का बड़ा कारण हो गया है।