बर्फबारी…प्रचंड ठंड और भरमौर सुन्न

भरमौर-जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पहाडि़यों पर भारी बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है, जबकि निचले इलाकों में बारिश जारी है। लिहाजा तापमान में भारी गिरावट आने से समूचे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालात यह है कि लोग भी घरों के भीतर दुबकने के लिए मजबूर हो गए।

बहरहाल, क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके चलते रविवार को ही भरमौर क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली थी। लिहाजा सोमवार सुबह ही क्षेत्र के निचले इलाकों में बारिश आरंभ हुई तो पहाडों पर हिमपात का दौर रहा। सोमवार को दिन भर समूचे उपमंड़ल में बारिश हुई तो पहाड़ों पर बर्फ गिरी है। इस बीच उंचाई वाले हिस्सों में हल्का हिमपात भी हुआ है। उधर, सोमवार को बारिश-बर्फबारी के बीच लोग भी घरों में ही दुबके रहे। वहीं बाजारों से भी रौनक पूरी तरह से गायब रही। नतीजतन मौसम के कड़े रूख को देखते हुए आगामी दिनों में भी यहां पर राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।