अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति का आरोप, ट्रंप ने कानून और जनता की इच्छाओं का किया अनादर

वाशिंगटन — अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों के दौरान अमरीकी जनता की इच्छाओं और कानून का अनादर किया है। श्री बाइडेन ने कहा कि हमने इससे पहले कभी नहीं देखा कि एक विपक्ष ने इस तरह से लोगों की इच्छा, कानून तथा संविधान का अनादर किया हो। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसहमति से उनके इस प्रयास को तत्काल पूरी तरह से खारिज कर दिया।

अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट संकेत दिया कि वह देश के लोकतंत्र के विपरीत नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोमवार को 306 निर्वाचित वोट हासिल किए हैं। अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 538 निर्वाचित वोटों में से 270 वोटों की जरूरत होती है।