Corona Update: कोरोना से 18 लोगों की मौत, 837 नए मरीज मिले

संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि, 837 नए मरीज मिले

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 18 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से पांच लोगों की मौत शिमला में, जबकि दो-दो मौतें कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, बिलासपुर में हुई हैं। इसके अलावा एक मौत हमीरपुर जिला में हुई है। इस तरह अब राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 685 तक पहुंच गया है। उधर, गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 161-161 मामले कांगड़ा व शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 138, सोलन में 84, किन्नौर में 77, चंबा में 68, हमीरपुर में 47, ऊना में 32, बिलासपुर में 27, सिरमौर में 23 तथा  कुल्लू में 19 मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 42697 तक पहुंच गई है।

राहत की बात यह है कि गुरुवार को 544 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 33880 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 8088 एक्टिव मरीज हैं। गुरुवार कोे जांच के लिए 8187 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 6371 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 508 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 1308 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            551239

कुल नेगेटिव           506872

कुल पॉजिटिव         42697

ठीक हुए               33880

उपचाराधीन           8088

कोरोना से मौत        685