कोरोना से दस और मौतें, हिमाचल में 515 संक्रमित आए सामने, 40518 पहुंची संख्या

स्टाफ रिपोर्टर, शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सोमवार को दस और मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से चार मौतें नेरचौक मेडिकल कालेज में हुई हैं, जिनमें बिलासपुर का एक, कुल्लू के दो तथा मंडी का एक संक्रमित शामिल था। इसके अलावा कांगड़ा जिला में पालमपुर के बिंद्रावन के 61 वर्षीय, योल कैंट के 42 वर्षीय मरीज के साथ-साथ एक 55 वर्ष की महिला और 77 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है।

इसके अलावा एक मौत किन्नौर में 50 वर्षीय बुजुर्ग और एक मौत ऊना में 88 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 635 हो गया है। उधर, सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 515 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 183 मामले शिमला जिला के हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 98, सोलन में 63, मंडी में 41, बिलासपुर में 39,  कुल्लू में 34, ऊना में 26, सिरमौर में 19 तथा चंबा में 12 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 40518 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 755 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31548 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 8289 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सोमवार कोे 3312 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 2575 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 348 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 389 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            529355

कुल नेगेटिव           488217

कुल पॉजिटिव         40518

ठीक हुए             31548

उपचाराधीन           8289

कोरोना से मौत        635