जोगिंद्रनगर में व्यापारियों के कोविड टेस्ट; लगीं लंबी कतारें, दुकानें छोड़कर आए दुकानदारों में गुस्सा

जोगिद्रनगर — मंगलवार को जोगिंद्रनगर के व्यापारियों के कोविड टेस्ट में पूरी अव्यवस्था का आलम रहा। जहां शहर के व्यापारियों ने कोविड टेस्ट के लिए अपनी रुचि दिखाई, वहीं प्रशासन का हाथ व्यवस्था बनाने में पीछे रहा। सोशल डिस्टेंसिंग नाम की चीज वहां देखने को नहीं मिली, न ही वहां आए व्यापारियों को ये पता चल रहा था कि उनका टेस्ट सैंपलिंग में कब तक नंबर आएगा। प्रशासन पिछले दो दिन से शहर में स्पीकर लगा कर अनाउंसमेंट कर रहा था कि मंगलवार को सभी व्यापारियों के कोविड टेस्ट पुराने मेला मैदान में होंगे और जो व्यापारी टेस्ट नहीं करवाएगा, उसके खिलाफ उपायुक्त मंडी कानूनी कार्रवाई करेंगे।

जब व्यापारी वर्ग पुराने मेला मैदान में सैंपलिंग के लिए पहुंचे, तो वहां पता चला कि स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से हलवाई, होटल व रेस्टोरेंट की लिस्ट दी गई है, जिनकी संख्या 85 बताई गई। पता चला कि उसके बाद ही अन्य के सैंपल हो पाएंगे, जिससे लोगों में गुस्सा देखा गया कि दुकानदार अपनी दुकानें छोड़ वहां पहुंचा है। कुछ ने तो ये भी कहा कि टेस्ट रविवार को होने चाहिए, क्योंकि बहुत से दुकानदार अकेले की दुकान में काम करते हैं, जिससे उन्हें दिक्कत न हो।