भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या की प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रांस में 14 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की

नई दिल्ली। भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रांस में उनकी 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़ रुपए) की संपत्ति जब्त कर ली है। बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में मनी लॉड्रिंग कानून के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है। माल्या फिलहाल लंदन में हैं और भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।