पुलिस सख्त, दुकानों के बाहर ग्राहकों के लिए फिर बनाओ गोले, लोग अभी भी लापरवाह

पंचरुखी — कांगड़ा जिला के पंचरुखी क्षेत्र में दो गज की दूरी, मास्क जरूरी, यह संदेश ले प्रशासन एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा। कारण यह कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन लोग इसे अभी भी हल्के में लेते हुए लापरवाह बने हुए हैं। दुकानदार मास्क जरूर पहने हुए हैं, पर ग्राहकों को दो गज दूर रखने में असमर्थ होने के साथ ही उन्हें समझाने की जहमत भी नहीं उठा रहे।

इसी कारण पंचरुखी पुलिस ने एक बार फिर अपना रुख सख्त कर लिया है। पुलिस टीम ने पंचरुखी के व्यापारियों को अपनी दुकानों में दो गज दूरी व भीड़ एकत्रित न करने का फरमान जारी करते हुए दुकान के बाहर ग्राहकों के लिए सर्कल बनाने को कहा है। इसके साथ ही भीड़ न लगाने की चेतावनी भी दी गई है। बताते चलें कि मेडिकल स्टोर, किराना, व सब्जी की दुकानों पर अधिकांश लोग दो गज दूरी के प्रति ज्यादा लापरवाह दिख रहे हैं।