नौणी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनी कांगड़ा की बेटी, नेहा धीमान ने बताया कामयाबी का सीक्रेट

सुधीर चौधरी,ऊना

कांगड़ा जिला के कथोग गांव की 25 वर्षीय डा. नेहा धीमान डाक्टर वाईएस परमार हॉटीकल्चर युनिवर्सिटी नौणी में प्रोफेसर बनी है। इससे पहले डा. नेहा धीमान उद्यान विकास अधिकारी लंबागांव में तैनात थी। डा. नेहा धीमान करीब डेढ वर्ष पूर्व उद्यान विकास अधिकारी बनी थी। डा. नेहा धीमान ने जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई जिला ऊना के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राप्त की थी। इसके उपरांत डाक्टर वाईएस परमार हॉटीकल्चर युनिवर्सिटी नौणी में भी शिक्षा प्राप्त की।

डा. नेहा धीमान ने कड़ी मेहनत के दम पर अब डा. वाईएस परमार युनिवर्सिर्टी नौणी में ही प्रोफेसर बनकर क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया है। नेहा धीमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उनके पिता अश्वनी धीमान जिला न्यायवादी ऊना कार्यालय में वरिष्ठ सहायक है। वहीं माता मीना धीमान गृहणी है। डा. नेहा धीमान ने कहा कि कड़ी मेहनत की जाए तो मंजिल हासिल हो जाती है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए।