देश में एक दिन में मिले 13,778 मरीज, सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.97 फीसदी

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए एक करोड़ दो लाख से अधिक हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.97 फीसदी रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,778 नए मामले सामने आए। इस दौरान 14,457 मरीज स्वस्थ हुए। इसी अवधि में 145 मरीजों की जानें गईर्ं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.59 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।