तीसरे चरण में 80 फीसदी वोटिंग, मतदाताओं के भारी उत्साह के बीच चुनाव संपन्न

सिरमौर में सबसे ज्यादा 85 फीसदी मतदान, मतदाताओं के भारी उत्साह के बीच पंचायती चुनाव संपन्न

खेमराज शर्मा, शिमला

तीसरे चरण के लिए राज्य में 1137 पंचायतों पर चुनाव संपन्न हो गए। अंतिम चरण में भी राज्य में 80 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान सिरमौर जिला में रिकार्ड किया गया। यहां पर 85 फीसदी मतदान हुआ। राज्य भर में 46 कोविड मरीजों ने भी अपने मत का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा हमीरपुर में 18 संक्रमित मरीजों ने वोट डाले। अंतिम चरण के मतदान में 11 लाख 23 हजार 899 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें महिलाओं ने अपनी भागीदारी सबसे ज्यादा दिखाई। पांच लाख 74 हजार 922 महिलाओं और पांच लाख 48 हजार 913 पुरुषों ने वोट डाला। सबसे ज्यादा मतदान सिरमौर में हुआ। यहां पर 85 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने ज्यादा वोट डाले। जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 80.57 फीसदी मतदान हुआ, जबकि चंबा में 83.26 फीसदी, हमीरपुर में 78.50 फीसदी, कांगड़ा में 77.40 फीसदी, किन्नौर में 67.50 प्रतिशत, कुल्लू में 83.75 फीसदी, मंडी में 81.30 फीसदी, शिमला में 81.30 फीसदी, सिरमौर में 85.60 फीसदी, सोलन में 84.92 फीसदी तथा ऊना में 81.11 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य में 46 कोविड संक्रमित मरीजों ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया। हमीरपुर में सबसे ज्यादा 18 संक्रमितों ने मतदान किया। इसके अलावा मंडी में आठ, ऊना में भी आठ, कांगड़ा में पांच, सोलन में चार, शिमला, सिरमौर, कुल्लू में एक-एक कोविड संक्रमित ने अपने मत का प्रयोग किया है। राज्य में इसके साथ ही पंचायती राज चुनावों का आयोजन भी संपन्न हो गया। तीन चरणों में पूरे हिमाचल में पंचायती राज चुनावों का आयोजन किया गया था। 17, 19 और 21 जनवरी को इन चुनावों का आयोजन किया गया। अब सिर्फ जिला परिषद और बीडीसी चुनावों के परिणाम आने बाकी हैं, जिनके लिए पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी। (एचडीएम)

आज बीडीसी-जिला परिषद के रिजल्ट

हिमाचल भर में तीसरे चरण की वोटिंग के साथ ही पंचायती राज चुनाव संपन्न हो गए। तीन चरणों में पूरे हिमाचल में पंचायती राज चुनावों का आयोजन किया गया था। 17, 19 और 21 जनवरी को इन चुनावों का आयोजन किया गया। अब सिर्फ जिला परिषद और बीडीसी चुनावों के परिणाम आने बाकी हैं, जिनके लिए पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी। शुक्रवार शाम तक इनके रिजल्ट भी स्पष्ट हो जाएंगे।