पाक सीमा पर मिली एक और सुरंग, बीएसएफ ने दुश्मन देश की साजिश का किया पर्दाफाश

एजेंसियां, जम्मू

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बीएसएफ  ने बुधवार को जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे एक सुरंग का पता लगाया है। बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर मुस्तैद जवानों ने जम्मू के सांबा सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया है, जिससे पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए हैं।

 यह पहली बार नहीं है, जब जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ  द्वारा एक ट्रांस बॉर्डर सुरंग का पता लगाया गया है। पिछले साल 22 नवंबर को भी बीएसएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सांबा जिला में बॉर्डर आउटपोस्ट रीगल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की सीमा के भीतर और भारतीय सीमा से बाहर निकलने वाली एक सुरंग का पता लगाया था। 29 अगस्त, 2020 को बीएसएफ  ने जम्मू के सांबा जिला में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसंतर में 20 फुट लंबी ट्रांस बॉर्डर सुरंग का पता लगाया था।