चंडीगढ़ वैक्सीनेशन को तैयार, शहर में बनेंगे नौ सेंटर; एक रहेगा रिजर्व, अफसरों ने लिया जायजा

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

चंडीगढ़ शहर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। सरकार की ओर से जैसे ही वैक्सीन की खेप यहां आएगी, तो उसे लगाने के दिशा-निर्देशों से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा। शहर के अफसरों ने रविवार को शहर में वैक्सीनेशन सेंटरों का जायजा लिया। शहर में नौ स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसमें से एक को रिजर्व रखा गया है। प्रिंसीपल सेक्रेटरी हैल्थ अरुण कुमार गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर केके यादव और डिप्टी कमिश्नर मनदीप बराड़ के साथ जीएमएसएच सेक्टर-16 में तैयारियों का जायजा लिया। यहां पर डायरेक्टर हैल्थ सर्विसेज डा. अमनदीप कंग ने सभी वैक्सीनेशन टीम को लेकर उन्हें तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही कोविड डिजिटल पोर्टल, कोल्ड चेन प्वाइंट्स और माइक्रो प्लान के बारे में भी बताया।

 टाइमिंग और किसको पहले लगेगी, अभी यह तय नहीं है। कंग ने बताया कि वैसे तो एक सेंटर पर 100 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है। पर सरकार की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि एक दिन में कितने लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। शहर में वैक्सीनेशन के लिए नौ सेंटर बनाए गए हैं। इनमें आठ एक्टिव रहेंगे, एक रिजर्व रखा जाएगा। कौन सा सेंटर रिजर्व होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। डा. कंग ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के रीजन ऑब्जर्वर डा. श्रीनिवासन की देख-रेख में डीएमएस परमजीत सिंह और अन्य जूनियर डाक्टरों की टीम ने जीएमएसएच 16ए सिविल अस्पताल सेक्टर-22 और 45 में बने ऑब्जर्वेशन रूम, जहां पर वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर को किसी तरह की दिक्कत होने पर इलाज किया जाएगा।