देश की पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप ड्राइव सेफ कल से, महिला टीमें वाघा बॉर्डर से कन्याकुमारी तक करेंगी ड्राइव

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

वाघा बॉर्डर से कन्याकुमारी तक के अपनी तरह के इस पहले मिशन चैलेंजर्स की सभी महिला टीमें सुरक्षित ड्राइविंग पर भारत की पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने के लिए ड्राइव करेंगी। एनजीओ, ड्राइव स्मार्ट, ड्राइव सेफ  द्वारा आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप को 18 जनवरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा और यह चंडीगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी। इस मौके पर एसएस चौहान, एडीजीपी (ट्रैफिक) पंजाब भी मौजूद थे।

वह भी इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। ये महिलाएं सुरक्षित ड्राइविंग की 24-7 लाइव-ऑन-कैमरा नेशनल चैंपियनशिप पर अब तक अपनी तरह के पहले मिशन पर जाएंगी और भारतीय सड़कों पर 3.5 लाख से अधिक गड्डों और सड़क जोखिमों को हराएंगी। रमा शंकर पांडे, एमडी, हेला इंडिया लाइटिंग लिमिटेड और प्रेजिडेंट ड्राइव स्मार्ट, ड्राइव सेफ ने बताया कि इन वूमन चैलेंजर्स में चैतन्या केलोथ, सेनोबेर के डोरडी, अमृता अरविंद, स्मिता प्रसाद और नेहा दुआ शामिल होंगी। ये सभी ड्राइवर इस महीने की 19 तारीख को चंडीगढ़ को पार करेंगी।