लोकगीतों में छाई भटका की किरण

पढ़ाई के साथ अभिनय को मानती है अपना कर्म, दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में रही सफल

स्टाफ  रिपोर्टर-चुवाड़ी

जिला चंबा के लोकगीतों में भटियात के समोट के गांव भटका की किरण उर्फ  किन्नू जिन्होंने अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया और दर्शकों को मोह लिया। किरण ने चंबा के लोकगीतों में बेलुआए झांझर, मैडम भरमोरनी जैसे गानों में अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही हैं। किरण वर्तमान में चंबा में शास्त्री की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ अभिनय को अपना कर्म बताते हुए किरण का कहना है कि हाल ही में यू-ट्यूब पर रिलीज हुए लोकगीत दिल सिलमा को श्रोताओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है। किरण उर्फ किन्नू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। किरण का कहना है कि अभिनय को लेकर उनके प्रयास जारी रहेंगे।