ब्रिस्बेन में भारत को बदलना होगा इतिहास, अब तक कोई टेस्ट नहीं जीत पाई टीम इंडिया

सीरीज का आखिरी टेस्ट कल से, गाबा के मैदान पर अब तक कोई टेस्ट नहीं जीत पाई टीम इंडिया

एजेंसियां — ब्रिस्बेन

भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी है, तो उसे ब्रिस्बेन मैदान में अपना इतिहास बदलना होगा। इस मैदान पर भारत कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। दोनों देशों के बीच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच होने जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था, जबकि मेलबोर्न में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रा रहा था और अब सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन में होने जा रहा है।

 यदि भारत ब्रिस्बेन टेस्ट को जीतता है या ड्रा खेलता है, तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगा, क्योंकि भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया से पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी। ब्रिस्बेन का मैदान आस्ट्रेलिया का अजेय किला माना जाता है, जहां उसने पिछले 33 वर्षों में कभी हार का सामना नहीं किया है और वह इस मैदान पर भारत से कभी नहीं हारा है। आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पिछले सात टेस्ट लगातार जीते हैं। आस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में आखिरी बार हार नवंबर 1988 में मिली थी, जब उसे वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से हराया था। भारत को अब ब्रिस्बेन में अपना इतिहास बदलने की जरूरत है, ताकि वह शान से सीरीज पर कब्जा कर सके।