भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रैंड एलजी ने आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड में दिए एक करोड़

निजी संवाददाता — चडीगढ़

गणतंत्र दिवस से पहले भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रैंड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सशस्त्र सेनाओं को सहयोग देने का संकल्प जताया है। कंपनी ने अपनी ‘कर सलाम्य’ पहल के हिस्से के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के नोडल संगठन केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय के अधीन आने वाले आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे (एएफएफडीएफ) फंड में एक करोड़ रुपए का योगदान दिया है।

भारत के वीर जवानों के प्रति समर्पित कर सलाम्य पहल की शुरुआत तीन साल पहले की गई। इससे सैनिकों की देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति उदार योगदान के उनके जज्बे को सलाम किया गया है। 2020 में भी एलजी इलोक्ट्रॉनिक ने आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए थे। इस राशि का प्रयोग रक्षा सेनाओं के पूर्व सैन्यकर्मियों और शहीदों की बेटियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए किया गया था। इस नेक कार्य को और सहयोग देते हुए एलजी जनजागरूकता अभियान भी शुरू करेगा, जिसमें लोगों से आगे आने और पूर्व सैनिकों के परिवार के कल्याण में सहयोग देने का आग्रह किया जाएगा।