Bulletproof jacket ‘Shakti’ : मेजर ने बनाया पहला बुलेटप्रूफ जैकेट ‘शक्ति’

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

एलओसी पर चीन पर बढ़ती तनातनी के बीच भारत आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है। भारतीय सेना के लिए सुरक्षा संबंधी सामान को विदेशों से न मंगवाना पड़े इसके लिए डीआरडीओ लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय सेना के मेजर ने भारत सरकार के महत्त्वाकांक्षी अभियान ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में कदम बढ़ाया है। भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने देश में बनाई गई दुनिया की पहली सार्वभौमिक बुलेटप्रूफ जैकेट ‘शक्ति’ विकसित की है। खबर के मुताबिक, इस बुलेटप्रूफ जैकेट का उपयोग पुरुष और महिला दोनों जवान कर सकेंगे। यह जैकेट दुनिया का पहला लचीला शरीर कवच भी है।