मिस हिमाचल 2018 करूणा वर्मा की माता बनी प्रधान

राजू धलारिया, नेरचौक
मिस हिमाचल 2018 करूणा वर्मा की माता कांता वर्मा बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत बाल्ट की प्रधान बनी है। प्रचार अभियान मे करूणा वर्मा ने भी अपनी मां के लिए प्रचार किया, जिसका भी उन्हे जीत मे लाभ मिला है। यह चुनाव करूणा वर्मा के घर मे दोहरी खुशी लेकर आया है। इस चुनाव मे करूणा की मां कांता वर्मा प्रधान पद का चुनाव जीती हैं और करूणा की चाची दीक्षा वर्मा ने बार्ड मेंबर का चुनाव जीता है। करूणा की माता पिछले तीस सालों से बाल्ट मे एक प्राईवेट मिडल स्कूल भी चलातीं हैं, जिसकी वह मुख्याध्यापिका भी रही हैं।

कांता वर्मा का कहना है कि अब वह प्रधान रहते हुए अपने गांव के रास्तों को सुधारेगीं और लोगों की पानी की समस्या को दूर करेगीं। उन्होने यह भी कहा कि उनकी पंचायत के हर गांव मे एंबुलेस के लिए रोड़ उनकी प्राथमिकताओं मे रहेगा और वह पंचायत के गांवो मे सोलर लाईटों की भी व्यबस्था करेगीं। कांता वर्मा ने कहा कि उनकी पंचायत के लोगों को डिपू मे राशन समय पर मिले इसकी भी उचित ब्यबस्था करवाई जाऐगी। वहीं मिस हिमाचल 2018 करूणा वर्मा ने कहा कि अपनी मां की जीत से वह बेहद खुश हैं।