नवनिर्वाचित पार्षदों ने खाई सौगंध

स्टाफ  रिपोर्टर- डलहौजी

नगर परिषद डलहौजी के नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए सोमवार को शपथ समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोमवार को डलहौजी के नवनिर्वाचित पार्षद रीना जर्याल, अजय सिंह, रेणुबाला, ज्योति कौड़ा, संजीव पठानियां, रानी शर्मा, हरप्रीत सिंह, वंदना देवी व प्रतिमा ठाकुर ने शपथ ग्रहण की। हालांकि सोमवार को नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया। नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव हेतु बीस जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। बताते चलें कि नगर परिषद में चुनावों में आठ वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों और एक वार्ड में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। मगर कांग्रेस समर्थित के भी भाजपा में शामिल होने के बाद नगर परिषद डलहौजी का विशुद्ध रूप से भगवाकरण हो गया था।

ऐसे में नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित पार्षदों का निर्विरोध चयन होना तय है। उधर, जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने शपथ समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डलहौजी नगर परिषद में सभी नौ पार्षद भाजपा के हैं। लिहाजा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा अब 20 तारीख को की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 20 तारीख को नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद के लिए सर्वसम्मति से फैसला किया जाएगा।