पंचरुखी में कदम-कदम पर गंदगी के ढेर, रेन-शेल्टर के बाहर भी लगा कचरे का अंबार

पंचरुखी से उपेंद्र कटोच

किसे दोष दें, सिस्टम को, बाजार कमेटी को, पंचायत को या फिर जनता व दुकानदार को, जो इस समस्या को बढ़ाने में सहायक हैं। हम बात कह रहे हैं पंचरुखी खंड के तहत पंचायत लदोह के पंचरुखी की। डंपिंग साइट न होने पर गंदगी लोग यहां खुले में गंदगी फेंक रहे हैं। वहीं, शहर की एकमात्र वर्षाशालिका के प्रवेश द्वार पर भी गंदगी लोगों का स्वागत करती है, जबकि बाजार चौक में खुलेआम गंदगी फेंकना शायद लोग अपनी शान समझते हैं। हालांकि काफी समय से यहां डंपिंग साइट की चर्चा आए दिन होती है, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया है। मामला चर्चाओं व कागजों से आगे नही बढ़ पाया है।