टिप्पर की चपेट में आने से गर्भवती की मौत

खजियार चौक पर हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा

शहर के सुल्तानपुर कस्बे के खजियार चौक में मोटरसाइकिल के टिप्पर की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि पति को मामूली चोटें आई हैं। घायल को मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। गुरुवार दोपहर बाद पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। गुरूवार दोपहर बाद राज बेगम अपने पति यासीन दोनों वासी गांव ढांपू पोस्ट ऑफिस अथेड संग मोटरसाइकल पर सवार होकर चंबा की ओर आ रही थी। इसी दौरान खज्जियार चौक के समीप पीछे से आ रहे टिप्पर ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिससे राज बेगम को गहरी और यासीन को मामूली चोटें आईं।

मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायल दंपत्ति को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाने के साथ पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी बीच राज बेगम ने मेडिकल कालेज में घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में टिप्पर चालक के खिलाफ 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।