पंचकूला के पहले निजी वैक्सीनेशन सेंटर अल्केमिस्ट अस्पताल में तैयारियां मुकम्मल

निजी संवाददाता — पंचकूला

शनिवार को पहले निजी कोविड-19 अधिकृत वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए अल्केमिस्ट अस्पताल, सेक्टर 21, पंचकूला में सब तैयारियां की जा चुकी है। पंचकूला जिला में सरकारी अस्पतालों के अलावा अल्केमिस्ट अस्पताल एकमात्र ऐसा निजी अस्पताल है, जिसे वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में अधिकृत किया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन की सभी तैयारी सरकार के निर्देशों के अनुसार की गई है। उन्होंने बताया कि समर्पित केबिन और प्राथमिक चिकित्सा क्षेत्र तैयार किया गया है और वैक्सीनेशन वालंटियर के प्रवेश और निकास की अलग व्यवस्था की गई है।

वैक्सीन ड्राइव 16 जनवरी, 2021 को लांच किया जाएगा, जहां अल्केमिस्ट अस्पताल अपने 100 फंटलाइन हैल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन करेगा, जिसमें डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। अल्केमिस्ट अस्पताल ने पहले ही अपने हैल्थ केयर वर्कर्स की सूची सरकार को यह तय करने के लिए प्रदान कर दी है कि वैक्सीनेशन लांच के दिन किसे टीका लगाया जाएगा। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि अल्केमिस्ट अस्पताल, सेक्टर 21, पंचकूला कोविड-19 समय में प्रमुखता से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता रहा है यह कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को ऐड्मिट करने वाला ट्राईसिटी का पहला निजी अस्पताल था। इस प्रकार कोविड-19 के पहले निजी वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में अधिकृत होना अस्पताल प्रबंधन की एक और बड़ी उपलब्धि है।