तिब्बत सरकार चुनने को मतदान, संसद चुनाव के लिए पहले चरण में 80 हजार ने की वोटिंग

नगर संवाददाता — धर्मशाला

निर्वासित तिब्बत सरकार व संसद के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण में करीब 80 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर प्रतिनिधि चुनेंगे। 17वें निर्वासित तिब्बत सरकार व संसद के चुनाव के लिए पहला चरण रविवार को शुरू हो गया। 80 हजार से अधिक तिब्बती लोगों ने मतदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इन चुनावों के लिए तिब्बती समुदाय के लोग काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। आठ व्यक्ति सिक्योंग प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 150 से अधिक उम्मीदवार सांसद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

धर्मशाला में और उसके आसपास 12 मतदान केंद्र हैं। अंतिम चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा। वहीं, मताधिकार का प्रयोग करने के बाद रविवार सुबह तिब्बती प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांग्ये ने कहा कि लगभग चालीस देशों में महामारी के बाबजूद तिब्बती लोग चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। युवा और बुजुर्ग सभी बाहर आ रहे हैं और चुनाव में भाग ले रहे हैं। इसलिए यह एक महत्त्वपूर्ण और ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि भले ही हम निर्वासन में हैं, लेकिन हम अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके तहत हम दुनिया भर के अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। सांग्ये ने कहा कि यह एक उपहार है कि परम पावन दलाईलामा ने हमें इस बात की शुभकामनाएं दी हैं कि इसे युवा पीढ़ी द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। बीजिंग को एक स्पष्ट संदेश है कि सत्तावादी व्यवस्था पर वह लोकतंत्र को पसंद करते हैं।