तेज गेंदबाज ईशांत ने बड़ा बयान देते हुए कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेरे लिए विश्व कप जैसी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिहाज से यह टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। मोटेरा के स्टेडियम में खेले जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच ईशांत शर्मा के लिए बेहद खास होगा। ईशांत अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। इसी बीच, भारत के तेज गेंदबाज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विश्व कप जैसी ही है और वह इसको जीतना चाहते हैं। ईशांत शर्मा ने कहा, मैं फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में ही सोच रहा हूं। यह मेरा विश्व कप है और इसे जीतकर वनडे विश्व कप जीतने वाला ही अनुभव होगा।